Posts

डॉक्टर्स ने कहा किडनी ट्रांसप्लांट करवाना होगा, लेकिन फिर !

Image
नमस्कार, मेरा आशीष आहूजा है और मैं औरंगाबाद, महाराष्ट्र का रहने वाला हूँ, वैसे मूलतः मैं उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ। कुछ साल पहले मेरी किडनी शुगर की वजह से खराब हो रही थी। जब मेरी किडनी खराब हुई तो मुझे उस दौरान बहुत सी शारीरिक समस्याएँ रहने लगी, जिसकी वजह से मैं खुद तो काफी परेशान था ही साथ में घर वाले भी काफी परेशान थे। मैंने अपनी किडनी को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह मानते हुए कई महीनों तक डायलिसिस भी करवाया था, पर उससे भी मुझे कोई फायदा नहीं मिला उल्टा हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी। मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी थी कि डॉक्टर ने मुझसे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कह दिया था। पर मैं मुझे इस बारे में जानकारी मिल चुकी थी कि ये ऑपरेशन सफल होने के बहुत कम चांस होते हैं, जिसकी वजह से मैंने इसके लिए तुरंत ही इंकार कर दिया और इस बात से समझौता कर लिया कि डायलिसिस ही मेरी जिंदगी है। लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था और मैं डॉ. पुनीत धवन से उपचार लेने से ठीक हो गया। Ayurvedic Kidney Treatment without Dialysis मुझे शुगर की बीमारी दो कारणों से हुई थी एक तो मुझे मीठा खाना बह